ताजमहल को विश्व धरोहर स्थल के रूप में यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसे भारतीय वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण माना जाता है.
Credit:यूपी तक
अपनी पत्नी मुमताज महल की मौत के बाद मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा निर्मित, सफेद संगमरमर का यह मकबरा शाश्वत प्रेम का स्मारक है.
Credit:यूपी तक
मगर क्या आपको पता है कि ताजमहल को बनाने के लिए कितना समय लगा था?
Credit:यूपी तक
आपको बता दें कि दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बनाने में 22 (1631-1653) साल का वक्त लगा था.
Credit:यूपी तक
इस दौरान लगभग 20,000 मजदूरों, शिल्पकारों, वास्तुकारों और कारीगरों का योगदान था
Credit:यूपी तक
इसके प्रमुख निर्माणकर्ता उस्ताद अहमद लाहौरी थे. इन्होंने ताजमहल की नक्काशी और निर्माण की संरचना का प्रबंध किया था.
Credit:यूपी तक
अगर आप ताजमहल घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें की यह हर शुक्रवार को बंद रहता है.
Credit:यूपी तक