ताजमहल बनाने में लगा था कितना समय?

10 Oct 2024

ताजमहल को विश्व धरोहर स्थल के रूप में यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसे भारतीय वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण माना जाता है.

Credit:यूपी तक

अपनी पत्नी मुमताज महल की मौत के बाद मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा निर्मित, सफेद संगमरमर का यह मकबरा शाश्वत प्रेम का स्मारक है.

Credit:यूपी तक

मगर क्या आपको पता है कि ताजमहल को बनाने के लिए कितना समय लगा था?

Credit:यूपी तक

आपको बता दें कि दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बनाने में 22 (1631-1653) साल का वक्त लगा था.

Credit:यूपी तक

इस दौरान लगभग 20,000 मजदूरों, शिल्पकारों, वास्तुकारों और कारीगरों का योगदान था

Credit:यूपी तक

इसके प्रमुख निर्माणकर्ता उस्ताद अहमद लाहौरी थे. इन्होंने ताजमहल की नक्काशी और निर्माण की संरचना का प्रबंध किया था.

Credit:यूपी तक

अगर आप ताजमहल घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें की यह हर शुक्रवार को बंद रहता है.

Credit:यूपी तक