संघर्ष से हार मान जातीं तो आज इल्मा अफरोज नहीं होंती IPS अफसर

Arrow

फोटो:  इल्मा अफरोज/इंस्टा

यूपी के मुरादाबाद की रहने वालीं IPS इल्मा अफरोज का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा.

Arrow

फोटो:  इल्मा अफरोज/इंस्टा

पिता की कम उम्र में मौत के बाद इल्मा ने मां के साथ दूसरों के घर बर्तन धुलने का भी काम किया

Arrow

फोटो:  इल्मा अफरोज/इंस्टा

हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और अपने सपनों को पूरा किया.

Arrow

फोटो:  इल्मा अफरोज/इंस्टा

गांव में रहने वालीं इल्मा ने सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.

Arrow

फोटो:  इल्मा अफरोज/इंस्टा

इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की.

Arrow

फोटो:  इल्मा अफरोज/इंस्टा

इस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि अपने देश जाकर लोगों की सेवा करनी है.

Arrow

फोटो:  इल्मा अफरोज/इंस्टा

सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने में छात्रों को कई साल लग जाते हैं, लेकिन इल्मा के साथ ऐसा नहीं हुआ.

Arrow

फोटो:  इल्मा अफरोज/इंस्टा

बता दें कि इल्मा ने पहली बार में ही  217वीं रैंक हासिल की थी.

Arrow

विराट और अनुष्का की Qualification में है कितना अंतर?

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें