नए साल में अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल करें ये 5 चीजें

Arrow

फोटो: सोनल/इंस्टा

नए साल 2024 की शुरूआत हो चुकी है.

Arrow

फोटो: सोनल/इंस्टा

नए साल में लोग कुछ नया करने का प्लान करते हैं.

Arrow

फोटो: सोनल/इंस्टा

ऐसे में आप भी नए साल में अपनी लाइफस्टाइल में ये 5 आदतें एड कर सकते हैं.

Arrow

फोटो: सोनल/इंस्टा

1. डेली एक्सरसाइज: शरीर को फिट रखने के लिए नियमित रूप से शारीरिक गतिविधि करें. जैसे चलना, जॉगिंग, साइकलिंग जैसी चीजें अपनी लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

2. बैलेंस्ड डाइट: फलों, सब्जियों, साबुत अनाज, लीन प्रोटीन से भरपूर संतुलित आहार को अपने डाइट में शामिल करें.

Arrow

फोटो: यूपी तक

3. सही मात्रा में पानी पीना:  इस साल आदत डालें की दिन भर में 2 से 3 लीटर पानी जरुर पीएं. यह आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद करेगा.

Arrow

फोटो: सोनल/इंस्टा

4. पर्याप्त नींद: सुनिश्चित करें कि आपको हर रात 7-9 घंटे की अच्छी नींद मिले.

Arrow

फोटो: सोनल/इंस्टा

5. खुद के लिए टाइम: इसके साथ ही आप खुद के लिए टाइम निकालिए. अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करिए इससे आप रिलेक्स फील करंगे.

Arrow

डॉगी के साथ खेलते दिखे मोहम्मद शमी, तस्वीरों में दिखा क्यूट मोमेंट

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें