UPSC क्रैक करने के लिए IPS आशना ने अपनाई थी ये गजब की स्ट्रैटिजी

Arrow

फोटो: आशना चौधरी/इंस्टा

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.

Arrow

फोटो: आशना चौधरी/इंस्टा

ऐसे में कुछ ही उम्मीदवार होते हैं जो इस मुश्किल परीक्षा को सही रणनीति अपनाकर पास कर लेते हैं.

Arrow

फोटो: आशना चौधरी/इंस्टा

उन्हीं में से एक इंस्पिरेशनल कहानी आशना चौधरी की है, जिन्होंने 116वीं रैंक के साथ इस सफलता को हासिल किया है.

Arrow

फोटो: आशना चौधरी/इंस्टा

हापुड़ जिले की रहने वालीं आशना का पहले दो प्रयासों में प्रिलिम्स भी पास नहीं हुआ था, लेकिन तीसरी बार में वह IPS बन गईं.

Arrow

फोटो: आशना चौधरी/इंस्टा

अपनी स्ट्रैटजी शेयर करते हुए आशना ने बताया कि अपने पहले प्रयास में उन्होंने मेंस परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर ली थी.

Arrow

फोटो: आशना चौधरी/इंस्टा

उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि प्रिलिम्स पास करने में उन्हें दिक्कत आ सकती है, इसलिए उन्हें मेंस की तैयारी पहले ही कर ली थी.

Arrow

फोटो: आशना चौधरी/इंस्टा

आशना के अनुसार, उन्हें अपने ऊपर विश्वास था कि एक बार प्रिलिम्स पास करने के बाद वह मेंस और इंटरव्यू क्रैक कर लेंगी.

Arrow

Agra Metro के प्रथम कॉरिडर की क्या हैं खासियत?

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें