IPS अनुकृति ने बताए UPSC इंटरव्यू क्लियर करने के TIPS

17 Oct 2024

UPSC का इंटरव्यू सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम चरण में आता है और इसे 'पर्सनैलिटी टेस्ट' भी कहा जाता है.

Credit:IPS अनुकृति/इंस्टा

इंटरव्यू में उम्मीदवार की ज्ञान से अधिक उसकी सोच, दृष्टिकोण और प्रशासनिक क्षमता को परखा जाता है.

Credit:IPS अनुकृति/इंस्टा

ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में यह बात जरूर आती होगी कि UPSC इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें?

Credit:IPS अनुकृति/इंस्टा

इसी सवाल का जवाब हमने संभल में तैनात ASP अनुकृति शर्मा (IPS) से पूछा. आगे की स्लाइड्स में जानें उन्होंने क्या बताया?

Credit:IPS अनुकृति/इंस्टा

IPS अनुकृति ने बताया कि इंटरव्यू के लिए चयनित अभ्यर्थी अपना डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) अच्छे से भरें.

Credit:IPS अनुकृति/इंस्टा

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों जो कुछ भी DAF में लिख रहे हैं, उसकी उन्हें विस्तार से जानकारी पता होनी चाहिए.

Credit:IPS अनुकृति/इंस्टा

बकौल ASP अनुकृति, जो अभ्यर्थी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, वो न्यूजपेपर को जरूर पढ़ें.

Credit:IPS अनुकृति/इंस्टा

IPS अनुकृति ने बताया कि उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान राज्यसभा टीवी का 'द बिग पिक्चर' शो देखा था, जिससे उन्हें कम्युनिकेशन स्किल्स मजबूत करने में मदद मिली थी.

Credit:IPS अनुकृति/इंस्टा