एक किसान परिवार में पली-बढ़ीं रश्मि यादव की कामयाबी की कहानी हजारों युवाओं को प्रेरित कर सकती है.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा
रश्मि यादव जौनपुर जिले में बदलापुर कस्बे के एक छोटे से गांव सीड की रहने वाली हैं.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा
रश्मि यादव के पिता हरिश्चंद्र यादव खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि मां एएनएम हैं.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा
रश्मि ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल से और फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी की.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा
ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद रश्मि यादव ने सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी शुरू की.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा
उन्हें पहली कामयाबी साल 2021 में मिली. उन्होंने यूपी पीसीएस 2021 पास की और उनका सेलेक्शन एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर हुआ.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा
बता दें कि रश्मि के एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर जॉइन करने के दो दिन बाद ही यूपी पीसीएस 2022 का रिजल्ट आ आ गया.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा
इसमें रश्मि यादव ने 26वीं रैंक हासिल की और उनका चयन एसडीएम पद पर हुआ.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मि के बड़े भाई नवनीत यादव और छोटे भाई अवनीश भी प्रयागराज में तैयारी कर रहे हैं.
Credit:रश्मि यादव/इंस्टा