घर में कैसे उगाएं इलायची, जानें आसान तरीका

23 sep 2024

आजकल हर कोई अपने किचन गार्डन में तरह-तरह के मसाले और सब्जियों को उगाना पसंद करता है.

Credit:AI

ऐसे में आप अपने किचन गार्डन में इलायची को भी आसानी से उगा सकते हैं.

Credit:AI

सबसे पहले इलायची से बीज को निकालकर पानी में भिगोकर रखें और फिर इसे अच्छे से सुखा लें.

Credit:AI

अब एक गमला लें और उसमें कोको पिट, गोबर की खाद और मिट्टी मिक्स करके भर दें.

Credit:AI

अब तैयार मिट्टी को एक गमले में डालकर बीज लगाएं. इसके बाद थोड़ा पानी का छिड़काव कर दें.

Credit:AI

इसके बाद आपके बीज 2 से 3 महीने के बाद एक पौधे के रूप में तैयार हो जाएंगे. पौधे में 3 से 4 साल में फल आने शुरू हो जाते हैं.

Credit:AI

इलायची के पौधे में दिन में एक बार पानी जरूर देना चाहिए.  इलायची के पौधे में महीने में एक बार जैविक खाद जरूर डालें.

Credit:AI