60 की उम्र में 25 जैसा जवान...ट्रिक से कमा लिए करोड़ो रुपये

23 sep 2024

कानपुर में एक कपल ने लोगों को जवान करने का झांसा देकर 35 करोड़ रुपये की ठगी की है.

Credit:AI

इस कपल का दावा था कि वे एक विशेष थेरेपी के जरिए 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल का बना सकते हैं.

Credit:AI

उन्होंने लोगों को इजरायल की एक मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर युवावस्था लौटाने का वादा किया.

Credit:AI

इस पति-पत्नी की जोड़ी ने बड़े ही चालाकी से लोगों की उम्र घटाने की इच्छा का फायदा उठाया.

Credit:AI

दोनों ने मिलकर एक फर्जी योजना तैयार की और दावा किया कि उनकी थेरेपी से उम्रदराज लोग फिर से जवान हो सकते हैं.इस आकर्षक प्रस्ताव के चलते सैकड़ों लोग उनकी बातों में आ गए.

Credit:AI

थेरेपी के लिए दोनों ने कुछ लोगों से एक बार का 6000 रुपये, तो कुछ लोगों से एक बार के 90000 रुपये तक लिये. लेकिन थेरेपी से कोई भी जवान नहीं हुआ.

Credit:AI

इनके झांसे में आने के बाद कुछ ही दिनों में हजारों लोगों ने लगभग 35 करोड़ रुपये पति-पत्नी की संस्था में जमा करवा दिए.

Credit:AI

अब लोगों ने इस पूरे मामले को लेकर किदवई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें जवान बनाने का झांसा देकर रुपये ठगने का आरोप लगाया गया है.

Credit:AI