फोटो: सुनील यादव

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में विदेशी दुल्हन और देसी दूल्हे की शादी हुई.

फोटो: सुनील यादव

प्रतापगढ़ के रहने वाले मोहित को रूस की रहने वाली वेरोनिका से प्यार हो गया.

फोटो: सुनील यादव

बताया जा रहा है कि दोनों साथ काम करते हैं और इसी बीच दोनों में प्यार हो गया.

फोटो: सुनील यादव

जानकारी के मुताबिक, मोहित ने शर्त रखी की अगर मेरी मां आपको पसंद करेंगी तो ही शादी होगी.

फोटो: सुनील यादव

इसके बाद रूस से वेरोनिका का पूरा परिवार प्रतापगढ़ पहुंचा.

फोटो: सुनील यादव

दोनों की शादी की रस्में धूमधाम से हो रही है. वेरोनिका के परिजनों ने जमकर डांस भी किया है.

फोटो: सुनील यादव

बता दें कि विदेशी दुल्हन को हिंदी नहीं आती इसलिए उनको ट्रासलेट करके सब समझाया जा रहा है.

Visit: www.uptak.in/

For more stories