नीम करोली बाबा की ये 3 सीख हमेशा याद रखें, कभी नहीं होंगे गरीब

29 June 2024

मशहूर संत नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार समझा जाता था. इनका आश्रम कैंची धाम में भी है. 

नीम करोली बाबा के आशीर्वाद से लाखों की संख्या में लोगों के लाभान्वित होने की बात कही जाती रही है.

नीम करोली बाबा ने ऐसी बातें बताई हैं, जो किसी इंसान के जीवन और उसकी तकदीर को बदल देती हैं. 

ऐसी ही 3 बातें हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसका ध्यान आप रखेंगे तो निरंतर तरक्की करेंगे, जीवन में कंगाली से बचेंगे.

नीम करोली बाबा का कहना है कि इंसान को अपने दुखों का रोना नहीं रोना चाहिए. इससे वह जीवन की दौड़ में पीछे रह जाता है.

यह सीख हमें बताती है कि दुख का सुमिरन करने का कोई लाभ नहीं उलट इसका नुकसान ही होता है.

नीम करोली बाबा सदैव अच्छे कर्म करने की प्रेरणा देते हैं. इसमें सीख ये है कि जीवन में सुख और दुख का आना कर्मों का ही परिणाम है. 

नीम करोली बाबा व्यक्ति को दान करने की प्रेरणा देते हैं. आप जितना दान करते हैं, खुशहाली आपके घर में उतना ही आती है.