प्रयागराज की 6 साल की अनुप्रिया चेस में बनीं वर्ल्ड चैंपियन, शतरंज से 'जीत ली दुनिया'

Arrow

फोटो: यूपी तक

कहते है बेटियां परिवार की आन-बान और शान होती हैं और प्रयागराज की दो बेटियों ने ये साबित कर दिया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि प्रयागराज में क्लास 2 की स्टूडेंट अनुप्रिया ने शतरंज के खेल में नंबर वन की रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसा करने वाली अनुप्रिया ने ना केवल देश और दुनिया बल्कि प्रयागराज का भी सम्मान बढ़ाया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इंटरनेशनल चेस फेडरेशन की ओर से 6 साल तक के बच्चों के लिए ये प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वर्ल्ड रैंकिंग की इस कैटेगरी में फ्रांस की बुनी को दूसरा, बांग्लादेश की वारिसा को तीसरा और इंग्लैंड की नूवी को चौथा नंबर पर हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि अनुप्रिया यादव भारत के ही विश्वनाथन आनंद को अपना आइडियल मानती हैं और उन्ही की तरह ग्रैंड मास्टर बनना चाहती हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बचपन से अनुप्रिया की बड़ी बहन प्रिया शतरंज खेलती रही हैं. इस दौरान उन्होंने भी तमाम खिताब अपने नाम किए हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

अनुप्रिया के पेरेंट्स उनकी इस परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं और कहते हैं बेटियों को अपनी शान मानते हैं.

Arrow

देर रात लॉन्ग ड्राइव पर निकलीं मोहम्मद शमी की पत्नी, वीडियो आया सामने

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें