प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ले ली है.
credit:प्रियंका गांधी/एक्स
बता दें कि प्रियंका पहली बार केरल के वायनाड से लोकसभा का उपचुनाव जीतकर संसद पहुंची हैं. इसे उनके करियर का नया चैप्टर माना जा रहा है.
credit:प्रियंका गांधी/एक्स
इस बीच प्रियंका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी दादी और भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर के सामने नजर आ रही हैं.
credit:प्रियंका गांधी/एक्स
यह तस्वीर संसद के सेंट्रल हॉल की है, जहां प्रियंका गांधी ने पारंपरिक केरल की केरल की कसावु साड़ी पहनी हुई है. वहीं तस्वीर में दिख रही इंदिरा गांधी भी इस तरह की ही साड़ी में देखी जा सकती हैं.
credit:प्रियंका गांधी/एक्स
कसावु साड़ी केरल की ट्रेडिशनल साड़ी मानी जाती है जिसे खास अवसरों पर पहना जाता है. इसके बॉर्डर पर लगी जरी और रियल गोल्ड थ्रेड इसे सबसे अलग बनाते हैं.
credit:AI
कसावु साड़ी प्लेन ऑफ व्हाइट कलर में होती है और इस पर गोल्डन कलर का बॉर्डर होता है. इसे सेत्तु साड़ी भी कहा जाता है.
credit:AI
केरल साड़ी के बॉर्डर में इस्तेमाल की जाने वाली जरी को कसावु कहा जाता है, न कि साड़ी को. यह एक पदार्थ का नाम है जिसका इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग में किया जाता है.
credit:AI
मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक, इस साड़ी की कीमत 5,000 रुपये से शुरू होकर 5-6 लाख रुपये तक जाती है.
credit:प्रियंका गांधी/एक्स