कलयुग में भगवान हनुमान का अवतार कहे जाने वाले नीम करोली बाबा ने कुछ ऐसी बातें कही हैं जो इंसान को अमीर बना सकती हैं.
Credit:बाबा नीम करोली/इंस्टा
नीम करोली बाबा के अनुसार ऐसा आदमी जो फिजूल खर्च करता हो वह कभी अमीर नहीं बन सकता है. बिना सोचे धन की बर्बादी एक दिन उसे ही बर्बाद कर सकती है.
Credit:बाबा नीम करोली/इंस्टा
नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो आदमी फिजूलखर्ची की जगह बचत करता है उसे मां लक्ष्मी भी पसंद करती हैं.
Credit:बाबा नीम करोली/इंस्टा
वहीं जो इंसान बिना किसी कारण सिर्फ दिखावे के लिए पैसा खर्च करता है वह हमेशा परेशान रहता है.
Credit:बाबा नीम करोली/इंस्टा
नीम करोली बाबा कहते हैं कि जो इंसान पैसों की उपयोगिता को समझता हो वही धनवान बन सकता है.
Credit:बाबा नीम करोली/इंस्टा
वहीं नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर कोई अमीर है तो उसे अपना पैसा दूसरों की मदद के लिए लगाना चाहिए. ऐसे लोगों से माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.
Credit:बाबा नीम करोली/इंस्टा
नीम करोली बाबा कहते हैं कि इंसान को समय-समय पर धार्मिक कार्यों में भी पैसा खर्च करना चाहिए. यह धन आपको आगे बढ़ाता है.
Credit:बाबा नीम करोली/इंस्टा