प्रयागराज की ये हैं Must to Visit जगहें, सबकी अपनी हैं खासियतें
फोटो: up tourism
1. आनंद भवन: इलाहाबाद में एक ऐतिहासिक गृह संग्रहालय है, जो नेहरू परिवार का है. इसका निर्माण मोतीलाल नेहरू ने 1930 के दशक में नेहरू परिवार के निवास के रूप में किया था.
फोटो: up tourism
2. खुसरो बाग: यह एक बड़ा ऐतिहासिक उद्यान है, जिसमें सम्राट जहांगीर और सुल्तान बेगम के सबसे बड़े बेटे राजकुमार खुसरो की कब्रें स्थित हैं.
फोटो: up tourism
3. इलाहाबाद संग्रहालय: शहर के सिविल लाइन्स क्षेत्र में चन्द्रशेखर आजाद पार्क के हरे-भरे बगीचे में स्थित है, जिसे कंपनी बाग के नाम से जाना जाता है.
फोटो: up tourism
4. त्रिवेणी संगम: हिंदू धर्म में तीन सबसे महत्वपूर्ण नदियों का मिलन, त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद में स्थित एक पवित्र स्थान है. यह इलाहाबाद में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय और पवित्र स्थानों में से एक है.
फोटो: up tourism
5. इलाहाबाद विश्वविद्यालय: इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड' कहा जाता है. यह कलकत्ता, बाम्बे और मद्रास विश्वविद्यालय के बाद चौथा पुराना विश्वविद्यालय है.
फोटो: up tourism
6. शंकर विमान मण्डपम: यह मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है. मंदिर चार स्तम्भों पर निर्मित है. यहां पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ लगती है.
कौन था वो शख्स जिसे शाहजहां ने ताजमहल पर अपना नाम लिखने की दी थी इजाजत?