इस दिन है नवरात्रि की अष्टमी और नवमी, जानें पूजन मुहूर्त

7 Oct 2024

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो चुकी है और इस बार नवरात्रि का समापन 12 अक्टूबर, विजयादशमी यानी दशहरा पर होगा.

Credit:AI

शारदीय नवरात्रि में दो दिन बहुत ही खास माने जाते हैं पहली अष्टमी तिथि और दूसरी नवमी तिथि. इसीलिए, इन्हें महाअष्टमी और महा नवमी कहते हैं.

Credit:AI

महाअष्टमी तिथि के दिन नवदुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजी की जाती है. साथ ही महा नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है.

Credit:AI

इस बार महाअष्टमी और महानवमी की तिथि को लेकर लोगों में बहुत ही असमंजस है. तो आइए जानते हैं महा अष्टमी और महा नवमी की सही तिथि.

Credit:AI

इस बार आश्विन मास की अष्टमी तिथि 10 अक्टूबर को दोपहर 12:31 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 मिनट पर होगा.

Credit:AI

वहीं, महानवमी की तिथि भी 11 अक्टूबर को दोपहर 12:06 मिनट से शुरू हो जाएगी और समापन 12 अक्टूबर को सुबह 10:58 मिनट पर होगा.

Credit:AI

इसलिए, महाअष्टमी-महा नवमी इस बार एक ही दिन यानी 11 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसी बीच कन्या पूजन किया जा सकता है.

Credit:AI