उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सिटी मॉण्टेसरी स्कूल (CMS) दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है.
Credit:यूपी तक
यह स्कूल अपनी विशालता, उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली और छात्रों की संख्या के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है.
Credit:यूपी तक
सिटी मॉण्टेसरी स्कूल में लगभग 58,000 से ज्यादा छात्र पढ़ाई करते हैं, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल बनाता है.
Credit:यूपी तक
CMS का नाम 2013 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था, जब इसे दुनिया के सबसे बड़े स्कूल के रूप में मान्यता मिली.
Credit:यूपी तक
सिटी मॉण्टेसरी स्कूल की स्थापना 1959 में डॉ. जगदीश गांधी और डॉ. भारती गांधी द्वारा की गई थी.
Credit:यूपी तक
सिटी मॉण्टेसरी स्कूल को-एजुकेशन और इंग्लिश मीडियम है. इस स्कूल ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें साल 2002 में यूनेस्को प्राइज़ फ़ॉर पीस भी शामिल है.
Credit:यूपी तक
सिटी मॉण्टेसरी स्कूल न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
Credit:यूपी तक