जब देश को जिता रहे थे शमी तब मां ने दुआओं में उठाए हाथ, हसीन जहां क्या कर रही थीं?

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/इंस्टा

भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में हरा वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/इंस्टा

इस जीत का बड़ा श्रेय मोहम्मद शमी को जाता है जिन्होंने मैच में 7 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस बीच मोहम्मद शमी की मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस तस्वीर में वह दुआ पढ़ती नजर आ रही हैं.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/इंस्टा

मिली जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर उस वक्त की है जह शमी गेंदबाजी कर रहे थे.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि इस दौरान शमी की पत्नी हसीन जहां क्या कर रही थीं?

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

बता दें कि इस दौरान हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया था.

Arrow

ताजमहल में लगे नीले पत्थर की ये है खासियत!

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें