शरीर के किस अंग पर सबसे पहले असर डालती है शराब, ड्रिंक करने वाले जान लें

22 Sept 2024 

अगर आप शराब पीने के शौक़ीन हैं तो आपका लिए ये जानना महत्वपूर्ण है कि शराब शरीर को कैसे प्रभावित करती है.

Credit:AI 

तमाम रिसर्च ये बताती हैं कि लिवर वह मुख्य अंग है जिस पर शराब का सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है, पर इससे दूसरे अंग भी प्रभावित होते हैं.

Credit:AI 

शराब का असर पेट और छोटी आंत में होता है. ये स्टमक लाइनिंग को इरिटेट करती है जिसकी वजह से गैस्ट्राइटिस हो सकता है और एसिडिटी बढ़ सकती है.

Credit:AI 

लिवर शराब के लगभग 90% को मेटाबोलाइज करता है. अत्यधिक शराब का सेवन फैटी लिवर, अल्कोहलिक हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी समस्याओं की वजह बन सकता है.

Credit:AI 

शराब पीने के कुछ ही मिनटों में मस्तिष्क पर प्रभाव डालती है. यह सेंट्रल नर्वस सिस्टम को डिप्रेस्ड कर देती है, जिससे निर्णय क्षमता, समन्वय, और प्रतिक्रिया समय में कमी आ जाती है.

Credit:AI 

शराब से हृदय की धड़कन और रक्तचाप बढ़ सकते हैं. लंबे समय तक ज़्यादा शराब पीने से हृदय की समस्याएं जैसे कार्डियोमायोपैथी और एट्रियल फाइब्रिलेशन हो सकते हैं.

Credit:AI 

शराब गकिडनी पर भी असर डालती है, जिससे वसोप्रेसिन हार्मोन का उत्पादन कम हो जाता है और पेशाब की मात्रा बढ़ जाती है.

Credit:AI 

अत्यधिक शराब पीने से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है, जिससे शरीर में संक्रमणों जैसे निमोनिया और टीबी की संभावना बढ़ जाती है.

Credit:AI 

द लैंसेट में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, लंबे समय तक शराब पीना लिवर सिरोसिस का एक प्रमुख कारण है.

Credit:AI 

इस स्टडी के मुताबिक़ विश्वभर में लिवर की बीमारी के 50% मामलों के लिए शराब ही जिम्मेदार है

Credit:AI