अयोध्या में ऐतिहासिक रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद 3 अक्टूबर को पहली बार रामलीला का आयोजन होने वाला है
credit:इंस्टा
इस बार की रामलीला का आयोजन श्री राम एडिटोरियल द्वारा किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी लिए काफी भव्य और आकर्षक होने जा रही है
credit:इंस्टा
अयोध्या की रामलीला में इस बार मिस यूनिवर्स 2024 रिया सिंघा सीता का किरदार निभाती हुई नजर आ सकती है
credit:इंस्टा
इस बार मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में रिया सिंघा ने भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी और ये पूरे देश के लिए गर्व की बात हैं
credit:इंस्टा
छोटी सी उम्र में रिया ने बहुत नाम कमाया है. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव है और इंस्टाग्राम पर करीब 40 हजार फॉलोअर्स भी हैं
credit:इंस्टा
राम के किरदार की बात करें तो वेद सागर उनका रोल करने वाले है, जबकि भरत का किरदार राज मथुर निभाएंगे. सांसद मनोज तिवारी बालि और सांसद रवि किशन सुग्रीव का किरदार निभाएंगे
credit:इंस्टा
वेद सागर राम का मुख्य रोल निभाएंगे जबकि मनीष शर्मा रावण का किरदार अदा करेंगे. बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर का किरदार निभाएंगे और अंजली शुक्ला पार्वती और कौशल्या का और पायल कपूर शूर्पणखा का किरदार निभाएंगी
credit:इंस्टा
अयोध्या की यह भव्य रामलीला न केवल यहां के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक यादगार अनुभव बनने जा रही है
credit:इंस्टा