कौन हैं ये IPS अधिकारी जिनको देख बहराइच में भाग खड़े हुए दंगाई

14 Oct 2024

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा को लेकर इस समय इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल है.

Credit:यूपी तक

इस हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजन शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे.

Credit:यूपी तक

इस बीच बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

Credit:यूपी तक

कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. वहीं प्रदर्शन के दौरान बहराइच में हालत इतने खराब हो गए हैं कि खुद ADG ल़ॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को सड़क पर उतरना पड़ा है.

Credit:यूपी तक

अमिताभ यश हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर उतरे जिन्हें देख वहां मौजूद सभी दंगाई भाग खड़े हुए.

Credit:यूपी तक

बता दें कि अमिताभ यश साल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं.

Credit:यूपी तक

अमिताभ यश को बीते दिनों प्रदेश का नया ADG लॉ एंड आर्डर बनाया गया. अमिताभ यश के पास अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ की भी जिम्मेदारी है.

Credit:यूपी तक

अमिताभ यश की गिनती यूपी के तेज तर्रार आईपीएस अफसरों में होती है.

Credit:यूपी तक