जींस एक ऐसा आउटफिट है जो कैजुअल लुक लिए हर किसी का बेस्ट ऑप्शन माना जाता है.
Credit:AI
मार्केट में हर दिन नए-नए पैटर्न के जींस आते रहते हैं. लेकिन उनमें एक कॉमन चीज होती है, जींस की छोटी पॉकेट.
Credit:AI
मगर आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि आखिर ये छोटी पॉकेट बनाई क्यों जाती है.
Credit:AI
जींस की छोटी पॉकेट को दरअसल वॉच पॉकेट कहते हैं. जींस का अविष्कार खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए किया गया था.
Credit:AI
उस वक्त पर पॉकेट वॉच का चलन हुआ करता था.
Credit:AI
खदान में काम कर रहे मजदूर अगर पॉकेट वॉच को सामने की पॉकेट में रखते तो उसे टूटने का डर रहता था. इसी समस्या से निपटने के लिए जींस में छोटी पॉकेट बनाई गई.
Credit:AI
लेवी स्ट्रॉस पर एक ब्लॉग के अनुसार, मूल रूप से नीली जींस की एक जोड़ी पर पहले केवल 4 पॉकेट थे, जिसमें 1 पॉकेट पीछे, 2 सामने और 1 वॉच पॉकेट.
Credit:AI