वाराणसी उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां हर साल लाखों की तादाद में सैलानी घूमने आते हैं.
फोटो: यूपी तक
ऐसे में आप भी बनारस शहर को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो इन जगहों को जरूर घूमें.
फोटो: यूपी तक
1. वाराणसी आने पर आप जिन पांच जगहों को घूमना मिस नहीं करना चाहेंगे उनमें सबसे पहले विश्वनाथ धाम या विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर है.
फोटो: यूपी तक
2. दूसरी सबसे अहम जगह है, वाराणसी के गंगा घाट. अर्धचंद्राकार गंगा तट पर 84 पक्के घाट हैं, जो एक को दूसरे से पक्के घाटों से जोड़ता है
फोटो: यूपी तक
3. वाराणसी में तीसरी सबसे खूबसूरत घूमने लायक जगह शाम की गंगा आरती है. वाराणसी के दशाश्वमेध गंगा घाट पर होने वाली ये आरती विशाल रूप ले चुकी है.
फोटो: यूपी तक
4. वाराणसी में भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली यानी सारनाथ के लिए भी जानी जाती है. यहीं सारनाथ में भगवान बुद्ध ने अपने शिष्यों को उपदेश दिया था.
फोटो: यूपी तक
5. वाराणसी पांचवी घूमने वाली जगह रामनगर किला है. रामनगर किले का निर्माण काशी नरेश राजा बलवंत सिंह ने चुनार के बलुआ पत्थर से 18वीं शताब्दी में कराया था.
7 छात्रों का मदसरा आगे जाकर ऐसे बन गया AMU, जानें दिलचस्प कहानी