ताजमहल बनवाने का फैसला करने के बाद शाहजहां ने तय किए थे ये पैमाने
फोटो: up tourism
आगरा का ताजमहल भारत की सबसे खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतों में से एक है.
फोटो: up tourism
ताजमहल को अद्भुत कारीगरी की मिसाल दी जाती है. इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं.
फोटो: up tourism
बता दें कि शाहजहां ने ताजमहल को अपनी प्रिय पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था.
फोटो: up tourism
मगर क्या आप जानते हैं कि ताजमहल बनवाने का फैसला करने के बाद शाहजहां ने क्या पैमाने तय किए थे?
फोटो: up tourism
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल बनवाने का फैसला करने के बाद शाहजहां की पहली चुनौती थी इस मकबरे के लिए जगह चुनना.
फोटो: up tourism
ताजमहल पर किताब लिखने वाले डायना और माइकल प्रेस्टन के अनुसार, शाहजहां का पहला मापदंड था कि ताजमहल की जगह शांत और आगरा शहर से दूर होनी चाहिए.
फोटो: up tourism
दूसरा मापदंड था कि ये इमारत इतनी बड़ी हो कि इसे दूर से देखा जा सके और तीसरा ये कि ये यमुना नदी के पास हो ताकि इसके बागों की सिंचाई के लिए पानी कम न पड़े.
फोटो: up tourism
शाहजहां ये भी चाहते थे कि ताज महल आगरा के किले से दिखाई दे जहां वो रहा करते थे. शाहजहां ने इसके लिए आगरा किले से डेढ़ मील दूर की जगह चुनी.
पेड़ की टहनियों पर किंग कोबरा दिखाने लगा करतब, हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल