राम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या के ये मंदिर भी हैं ऐतिहासिक

Arrow

फोटो: UP Tourism

भगवान राम का जन्मस्थान अयोध्या ऐतिहासिक धर्म स्थलों में से एक है.

Arrow

फोटो: UP Tourism

बता दें कि अयोध्या में कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल हैं, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होती है.

Arrow

फोटो: UP Tourism

ऐसे में आज हम आपको अयोध्या के 5 प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताएंगे.

Arrow

फोटो: UP Tourism

1. राम मंदिर- अयोध्या में स्थित प्रभु श्री राम का मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. इस स्थान पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते हैं.

Arrow

फोटो: UP Tourism

2. नागेश्वरनाथ मंदिर- यह मंदिर अयोध्या में राम की पैड़ी पर स्थित है. कहा जाता है कि नागेश्वरनाथ मंदिर की स्थापना राम के बेटे कुश ने की थी.

Arrow

फोटो: UP Tourism

3. देवकली- पौराणिक कथाओं के अनुसार, विवाह के बाद माता सीता, गिरिजा देवी की मूर्ति के साथ अयोध्या आई थीं, तब राजा दशरथ ने इस मंदिर का निर्माण कराया था.

Arrow

फोटो: UP Tourism

4. हनुमान गढ़ी- ऐसा माना जाता है कि भगवान हनुमान यहीं रहकर अयोध्या की रक्षा करते थे. आपको यहां मुख्य मंदिर में मां अंजनी की गोद में बैठे बाल हनुमान की एक सुंदर मूर्ति मिलेगी.

Arrow

फोटो: UP Tourism

5. कनक भवन- यह भवन अयोध्या के सबसे बेहतरीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि यह भवन भगवान राम से विवाह के बाद कैकेई ने देवी सीता को उपहार में दिया था.

Arrow

देखिए, दिव्य राम मंदिर के भव्य निर्माण की लेटेस्ट Photos

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें