अयोध्या के अलावा ये हैं भारत के प्रसिद्ध राम मंदिर?
अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है.
बता दें कि 22 जनवरी को मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
ऐसे में आज हम आपको भगवान श्री राम के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बताएंगे.
1.रामराजा मंदिर: ओरछा का रामराजा मंदिर विश्व प्रसिद्ध है.ये देश का एकमात्र मंदिर है जहां भगवान राम राजा के रूप में पूजे जाते हैं.
2.कलाराम मंदिर:यह मंदिर नासिक के पंचवटी क्षेत्र में स्थित है. रामायण से जुड़े स्थानों में पंचवटी सबसे विशेष और महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. क्योंकि रामायण की कई महत्वपूर्ण घटनाएं यहीं घटी थीं.
3.रघुनाथ मंदिर: जम्मू में स्थित ये मंदिर भारत के प्राचीन मंदिरों में शुमार है.इस मंदिर में 7 ऊंचे शिखर हैं.
4.रामास्वामी मंदिर: यह मंदिर तमिलनाडु में स्थित है. इसे दक्षिण भारत का अयोध्या कहा जाता है.यह एक मात्र मंदिर है जहां भरत, शत्रुधन के साथ राम-सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां हैं.
5.सीता रामचंद्रस्वामी: इस मंदिर को गोदावरी नदी के दिव्य क्षेत्रों में से एक माना जाता है. इस मंदिर में मुख्य प्रतिमा चार भुजाओं वाले श्री वैकुंठ राम की है, जो भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं.
कौन है वो लड़की जिससे सानिया के पति शोएब मलिक ने की शादी?