अयोध्या राम मंदिर की आरती ऑनलाइन कैसे बुक करें?

Arrow

फोटो: यूपी तक

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्य तैयारी की जा रही है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला की आरती में शामिल हो सकते हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके लिए अयोध्या राम मंदिर में आरती पास लेने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऑनलाइन बुक करने के लिए पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाना होगा.

Arrow

फोटो: यूपी तक

यहां होमपेज और मौजूद आरती वाले सेक्शन पर सिलेक्ट करें.

Arrow

फोटो: यूपी तक

यहां से जेट और आरती का प्रकार चुनें जिसमें आप जाना चाहते हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके बाद आप नाम, फोटो, पता और अपना मोबाइल नंबर भरने के साथ-साथ जरूरी डिटेल्स देनी होंगी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

अंत में आपको श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज कर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस प्रकार आप राम मंदिर आरती पास के लिए बुकिंग कर सकते हैं.

Arrow

उम्र से पहले बूढ़ा बना देती हैं ये आदतें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें