भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने खरीदी दो करोड़ वाली लग्जरी कार, जानें इसकी खूबियां

Arrow

सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है.

Arrow

बता दें कि प्रदीप पांडे चिंटू ने ब्रांड न्यू गाड़ी खरीदी है, जिसके साथ उनकी फोटो अब वायरल हो रही है.

Arrow

वायरल तस्वीरों में दिख रही ये कार 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज जीएलएस 400 है, जिसे एक्टर ने हाल हीं में खरीदा है.

Arrow

बात करें इस कार की तो इसके साथ 4-सिलेंडर इन-लाइन डीजल इंजन दिया गया है, जो 330 बीएचपी ताकत और 700 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Arrow

यह कार सिर्फ 6.3 सेकंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 238 किमी/घंटा है.

Arrow

बात करें चिंटू की अगली फिल्म की तो वे इन दिनों काजल राघवानी के साथ 'इश्क फरमा' रहे हैं, यानी उनकी फिल्म इश्क आने वाली है.

Arrow

गौरतलब है कि चिंटू को कई बार बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के साथ कई और पुरस्कार मिल चुके हैं.

Arrow

यूपी में अप्रैल से जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने दी ये लेटेस्ट अपडेट

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें