BHU के लिए जब हैदराबाद निजाम ने मालवीय जी को दी थी जूती, फिर ‘महामना’ ने...

Arrow

फोटो: यूपी तक

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मगर क्या आप जानते हैं कि BHU के निर्माण में मदन मोहन मालवीय और हैदराबाद के निजाम आमने-सामने क्यों आ गए थे?

Arrow

फोटो: यूपी तक

आपको बता दें कि बीएचयू के निर्माण में मालवीय जी चंदा मांगने पूरे देश का भ्रमण कर रहे थे.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वह देश के सभी राजा-महाराजाओं, उद्योगपतियों और आम जनों से हिंदू विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए चंदा मांग रहे थे.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस सफर के दौरान मालवीय जी हैदराबाद के निजाम के पास भी जा पहुंचे.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि हैदराबाद रियासत के निजाम के पास अकूत दौलत थी.  

Arrow

फोटो: यूपी तक

बताया जाता है कि जब महामना मालवीय ने उनसे बीएचयू निर्माण के लिए मदद मांगी तब उन्होंने आर्थिक सहयोग देने से मना कर दिया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस दौरान निजाम ने उन्हें जूता दे दिया. जूता मिलने पर मालवीय जी ने निजाम से कुछ नहीं बोला, लेकिन उन्हें ये अपमान लगा.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बताया जाता है कि मालवीय जी ने बाहर आकर निजाम को सबक सिखाने के मकसद से जूते की निलामी करनी शुरू कर दी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके बाद निजाम ने मालवीय जी से माफी मांगते हुए बीएचयू के निर्माण के लिए आर्थिक तौर पर बड़ा दान भी दिया.

Arrow

पंडित मालवीय और हैदराबाद निजाम की ‘जूती’ वाली कहानी, महामना ने यूंही नहीं बनवा दिया था BHU

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें