TITLE : गन्ने के खेतों में ड्रोन से खोजा रहा नरभक्षी गुलदार, बिजनौर में 4 को बना चुका शिकार

Arrow

फोटो: यूपी तक

यूपी के बिजनौर जिले में गुलदार ने अपना आतंक मचा रखा है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

पिछले एक हफ्ते में गुलदार ने दो बच्चों सहित 4 लोगों को शिकार बनाया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

गुलदार के आतंक के कारण आम लोगों में दहशत का माहौल बना गया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वहीं, किसान भी अपने खेतों में जाने को लेकर परेशान हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि गुलदार के आतंक को देखते हुए ड्रोन सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

साथ ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व और कानपुर जू सहित कई जिलों की टीमें गुलदार को ट्रेस करने में लगी हुई हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मगर अभी तक इस खूंखार गुलदार का कुछ पता नहीं लग पाया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि पिछले 3 महीनों में गुलदार ने 7 लोगों पर हमला कर उनकी जान ले ली है.

Arrow

पीछे चल रहा टीवी सीरियल, मोबाइल में डूबी शाइस्ता! देखिए अतीक परिवार की पुरानी तस्वीरें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें