देवरहा बाबा को आजाद भारत का सबसे सिद्ध और रहस्यमयी संत माना जाता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

देवरहा बाबा के सामने करीब-करीब हर बड़े राजनेता ने अपना सिर झुकाया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

देवरहा बाबा की उम्र को लेकर भी रहस्य बना हुआ है. कोई नहीं जानता कि बाबा ने कितने साल जिंदगी जी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

कोई कहता है कि बाबा की उम्र 700 साल थी तो कोई कहता है 500 साल तो कोई 250 और 150 साल भी कहता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

दरअसल ऐसे कई लोग हुए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि जब वह छोटे थे तब भी बाबा वैसे ही थे, जैसे आज उनके सामने हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

यहां तक की प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने भी बाबा की उम्र को लेकर यही दावा किया था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजेंद्र प्रसाद कहते थे कि बचपन में जब वह बाबा से मिले थे तो उनकी उम्र 150 साल थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बाबा ने कभी भी अपनी आयु को लेकर कोई दावा नहीं किया. लेकिन उनकी उम्र को लेकर कई दावे किए जाते हैं.

Arrow

इंदिरा गांधी को कैसे मिला था कांग्रेस के लिए पंजे का चिन्ह, देवरहा बाबा से जुड़ी है कहानी

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें