काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ वाराणसी के इन 5 जगहों को भी करें एक्सप्लोर

Arrow

फोटो: यूपी तक

काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस का मुख्य आकर्षक है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वहीं इसके आसपास ऐसी चीजें भी हैं, जो घूमने-फिरने के शौकीन या आध्यात्म की तलाश कर रहे लोगों के काम की हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

1. संकट मोचन: संकट मोचन मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है. हनुमान को संकट मोचक यानी कष्टों को हरने वाला माना जाता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

2. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU): बीएचयू कैंपस के भीतर भी एक काशी विश्वनाथ मंदिर है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का मुख्य परिसर 1,300 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

3. तुलसी घाट: यह बनारस के फेमस घाटों में से एक है. इसका नाम तुलसीदास के नाम पर रखा गया है. पहले इसे लोलार्क घाट के नाम से जाना जाता था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

4. काल भैरव मंदिर: कहते हैं कि बाबा विश्वनाथ ने काल भैरव को काशी का कोतवाल बनाया है. बिना काल भैरव के दर्शन के आपकी बनारस की धार्मिक यात्रा पूरी नहीं मानी जाती है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

5. अन्नपूर्णा मंदिर: यह मंदिर काशी विश्वनाथ मंदिर के बिल्कुल पास है. यह मंदिर मां अन्नपूर्णा को समर्पित है, जो हिंदू धर्म में अन्न यानी भोजन की देवी हैं.

Arrow

काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन को जाएं तो आसपास की इन पांच जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें