स्वरा भास्कर की प्रेगनेंसी और डिलिवरी को लेकर वायरल हो रहीं झूठी खबरें, सच यहां जानिए

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर साल 2023 में हुई शादी के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

इस बार उनकी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी को लेकर कई प्रकार के दावे किए जा रहे हैं.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

बता दें कि ट्विटर पर न्यूज 24 के नाम से किया गया एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सामने आया है.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

इसमें दावा किया गया है कि ‘स्वरा भास्कर के पति ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबर को कन्फर्म किया है और वह जुलाई महीने में मां बन सकती हैं.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

ऐसे में आइए जानते हैं कि स्वरा और फहाद को लेकर किए जा रहे इन दावों का सच क्या है.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

वायरल स्क्रीनशॉट सामने आने के बाद यूपी तक की टीम ने न्यूज 24 के ट्विटर हेंडल पर जाकर इसकी सत्यता जाननी चाही.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

यहां हमें ऐसा कोई भी ट्वीट देखने को नहीं मिला जहां स्वरा के प्रेग्नेंसी की बात हुई हो.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

इसके उलट न्यूज 24 ने एक ट्वीट किया है जिसमें वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को फेक बताया गया है.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

 वहीं, इसके अलावा हमने इस खबर को अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में खंगालने की कोशिश की, वहां भी इस प्रकार की कोई खबर नहीं मिली.

Arrow

फोटो: स्वरा भास्कर/इंस्टा

इसके चलते यह कहा जा सकता है कि स्वरा की प्रेग्नेंसी के संबंधित ट्वीट जो वायरल हो रहे हैं, वो फेक हैं.

Arrow

स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी और डिलीवरी से जुड़ी वायरल खबरों और दावों का सच जानिए

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें