कैसा दिखता है कुलदीप यादव का घर? कोच ने बताई क्रिकेटर के बारे में रोचक बातें

Arrow

फोटो: कुलदीप यादव/ट्विटर

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Arrow

फोटो: कुलदीप यादव/ट्विटर

उन्होंने 9 मैचों में 4.15 की इकोनॉमी रेट के साथ 14 विकेट लिए हैं. 

Arrow

फोटो: यूपीतक

9 साल की उम्र से अभी तक कुलदीप को ट्रेन करने वाले कोच कपिल पांडे से यूपीतक ने बातचीत की है. 

Arrow

फोटो: कुलदीप यादव/ट्विटर

कपिल पांडे ने कुलदीप की पुरानी फोटोज और ट्रॉफीज दिखाते हुए बातचीत की है.

Arrow

फोटो: यूपीतक

कपिल पांडे ने बताया कि कुलदीप वसीम अकरम की तरह फास्ट बॉलर बनना चाहते थे. 

Arrow

फोटो: यूपीतक

जब कोच ने कुलदीप को स्पिनर बनने के लिए कहा तो वह नाराज हो गए. 

Arrow

फोटो: यूपीतक

पहली बार स्पिन बॉल डलवाई तो कुलदीप के हाथों से चाइनामैन जैसी कठिन बाल देख कोच दंग रह गए.

Arrow

फोटो: यूपीतक

कानपुर में स्थित कुलदीप यादव का घर बाहर से ऐसा दिखता है.

Arrow

BCCI सालाना क्रिकेटर शमी को इतने करोड़ रुपये देती है सैलरी

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें