भीमकाय मशीनों का इस्तेमाल कर गीताप्रेस में कैसे छपती हैं लाखों किताबें, खुद देखिए

Arrow

फोटो: यूपी तक

गोविंद भवन ट्रस्ट गोरखपुर की गीता प्रेस को साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार देने की घोषणा हो चुकी है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसे में गीता प्रेस सुर्खियों में बनी हुई है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस वीडियो में देखिए गीताप्रेस में भीमकाय मशीनों के इस्तेमाल से किताबे कैसे छपती हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि गीता प्रेस की स्थापना 29 अप्रैल 1923 को हुई थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

गीता प्रेस की शुरुआत सबसे पहले ₹10 की मासिक किराए के मकान में हुई थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस दौरान एक छोटी सी लेटरप्रेस मशीन के साथ इसकी शुरुआत की गई.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसका उद्घाटन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 29 अप्रैल 1955 में किया था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

अब तक कुल 93 करोड़ की संख्या में गीता प्रेस पुस्तकों का प्रकाशन कर चुका है. इसमें कल्याण की मासिक प्रतियां भी शामिल हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

कल्याण मासिक पत्रिका की बात करें तो यह सबसे पहले 1926 में प्रकाशित हुई थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

गीता प्रेस प्रतिदिन 70,000 से अधिक पुस्तकें तैयार करके पाठकों को उपलब्ध करा रहा है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

गीता प्रेस कुल 15 भाषाओं में प्रकाशन करता है और इसमें कुल 1850 तरह की पुस्तकें छपती हैं.

Arrow

गोरखपुर की गीताप्रेस की 100 वर्ष की कहानी! 97 सालों से मान रहे महात्मा गांधी की ये बात

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें