हॉर्टअटैक आने पर खुद की जान कैसे बचाएं?

Arrow

फोटो: बिंग इमेज (सांकेतिक तस्वीर)

हार्ट अटैक के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं.

Arrow

फोटो: बिंग इमेज (सांकेतिक तस्वीर)

युवाओं और 40 की उम्र के लोगों में तो ये समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है.

Arrow

फोटो: बिंग इमेज (सांकेतिक तस्वीर)

ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप हार्ट अटैक के मामलों से बचें और इसके लिए आप उन चीजों के बारे में जानें.

Arrow

फोटो: बिंग इमेज (सांकेतिक तस्वीर)

1.हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना है जरूरी: अगर आपको सीने में भारीपन, जकड़न, जलन, दर्द जैसी समस्या है तो यह आपके हार्ट अटैक का कारण बन सकता है.

Arrow

फोटो: बिंग इमेज (सांकेतिक तस्वीर)

2.एंबुलेंस और किसी अपने को कॉल करके बुला लें: ऐसे में इन लक्षणों को देखते ही एंबुलेंस को कॉल करें. साथ ही अपने किसी दोस्त या घरवाले को कॉल करें.

Arrow

फोटो: बिंग इमेज (सांकेतिक तस्वीर)

3.जीभ के नीचे Aspirin Tablet दबाएं: जीभ के नीचे सॉर्बिट्रेट एस्पिरिन टैबलेट या क्लोपिडोग्रेल या फिर  एटोरवास्टेटिन टेबलेट आराम से दबाए रखें. एस्पिरिन ब्लड क्लॉट होने से रोकता है.

Arrow

फोटो: बिंग इमेज (सांकेतिक तस्वीर)

4.लेट जाए और पैरों के नीचे तकिया रखें: हार्ट अटैक के दौरान ज्यादा पैनिक होने से स्थिति खराब हो सकती है. ऐसी स्थिति में सबसे अच्छा है मरीज आराम से लेटकर पैरों के नीच तकिया दबा ले.

Arrow

फोटो: बिंग इमेज (सांकेतिक तस्वीर)

5.सीपीआर दें: अगर मरीज बेहोश है, तो उसे सीपीआर देना शुरू करें. इसे करने के लिए व्यक्ति की छाती के केंद्र पर जोर और तेजी से धक्का दें. एक मिनट में लगभग 100 से 120 बार ऐसा करें.

Arrow

शाहरुख खान के परफ्यूम की दीवानी हैं बॉलीवुड हसीनाएं, जानें इसका सीक्रेट

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें