अगर आप UP में हैं तो जरूर कीजिए इन 4 हनुमान मंदिर के दर्शन, मन को मिलेगी शांति!

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान दसों दिशाओं, आकाश और पाताल के रक्षाकर्ता कहलाते हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

जो भक्त निस्वार्थभाव से हनुमान जी की पूजा-अराधना करते हैं उन्हें कभी किसी कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसे में आप अगर यूपी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें इन 4 हनुमान मंदिरों के बारें में.

Arrow

1. हनुमानगढ़ी मंदिर: अयोध्या का प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर हनुमान मंदिरों में से एक है. माना जाता है कि है कि अयोध्‍या में आने से पहले हनुमागढ़ी में विराजमान हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए.

Arrow

2. संकटमोचन मंदिर: वाराणसी स्थित इस मंदिर में विराजित हनुमान जी की मूर्ति अत्यंत मनमोहक है. ऐसी मान्यता है कि इसकी स्थापना श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने हाथों से की थी.

Arrow

3. लेटे हुए हनुमान: प्रयागराज के संगम तट पर स्थित यह मंदिर सम्पूर्ण भारत का एकमात्र मंदिर है, जिसमें हनुमान जी की लेटी हुई मुद्रा है. ऐसी मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य हनुमान जी के दर्शन के बाद ही पूरा होता है.

Arrow

4. पंचमुखी हनुमान मंदिर: यह मंदिर लखनऊ के आलमबाग में स्थिति है. यह अद्भुत मंदिर है जहां लोग इस मंदिर में हनुमान को डॉक्टर के रूप में भी पूजते हैं.

Arrow

‘जो खुद मां नहीं बन पाई…’ नवाजुद्दीन की वाइफ ने पूजा भट्ट को ये सब क्यों कहा?

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें