कंप्यूटर सांइस से करना चाहते हैं BTECH तो जान लीजिए यूपी के बेस्ट कॉलेज
फोटो: यूपी तक
बारहवीं पास करते ही अक्सर कई स्टूडेंट्स बीटेक करना चाहते हैं.
फोटो: यूपी तक
वहीं स्टूडेंट्स बीटेक इन कंप्यूटर साइंस जैसी फिल्ड्स को लेकर काफी आकर्षित दिखते हैं.
फोटो: यूपी तक
ऐसे में अगर आप भी इस फिल्ड में बीटेक करना चाहते हैं तो अगली स्लाइड्स में दिए गए ये कालेज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं
फोटो: यूपी तक
1. IIT Kanpur- IIT कानपुर को NIRF रैंकिग 2022 में रैंक नंबर 4 मिली है. यहां पर दाखिले के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जेईई मेन और एडवांस है.
फोटो: यूपी तक
2. IIT BHU- IIT बीएचयू भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में से एक है. यहां से कम्प्यूटर साइंस ट्रेड में बीटेक की एक साल की फीस करीब 2 लाख रुपए है.
फोटो: यूपी तक
3.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी- बता दें कि AMU भी कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करने के लिए बेस्ट साबित हो सकता है. AMU को NIRF 2022 में 37 रैंक मिली है.
फोटो: यूपी तक
4. MNNIT इलाहाबाद- Motilal Nehru National Institute of Technology (MNNIT) को NIRF 2022 में 47 रैंक मिली है. यहां के स्टूडेंट्स बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करते हैं.
फोटो: यूपी तक
5. IIIT इलाहाबाद- Indian Institute of Information Technology Allahabad (IIIT) को 2022 में 93 रैंक मिली है. बीटेक करने के इच्छुक स्टूडेंट्स IIIT में कम्प्यूटर साइंस ट्रेड में दाखिला ले सकते हैं.
क्या है दुधवा टाइगर रिजर्व घूमने का बेस्ट टाइम? यहां जानिए