'ब्यूटी विद ब्रेन' का परफेक्ट मैच हैं IPS वृंदा, मुख्तार की बहू पर लिया था एक्शन

Arrow

फोटो: यूपी तक

उत्तर प्रदेश कैडर की महिला IPS वृंदा शुक्ला की गिनती तेज तर्रार ऑफिसर्स में होती है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वृंदा शुक्ला माफिया मुख्तार अंसारी की बहू पर कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में आईं थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

हरियाणा के पंचकुला में रहने वाली आईपीएस वृंदा शुक्ला ने लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल साइंस से पढ़ाई की है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके अलावा वृंदा ने अमेरिका की एक कंपनी में नौकरी भी की थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस दौरान उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी और दूसरे अटेम्प्ट में ही वह IPS बन गईं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

दिलचस्प बात ये है कि वृंदा शुला के पति अंकुर अग्रवाल भी यूपी कैडर के IPS हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा पोस्टिंग के दौरान वृंदा अपने पति अंकुर की बॉस भी रह चुकी हैं.

Arrow

एश्वर्या से पहले अभिषेक की इस एक्ट्रेस से होनी थी शादी, सगाई के बाद टूट गया था रिश्ता

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें