लक्ष्मीबाई के किले में रखी है कड़क बिजली तोप, गुलाम गौस खां इससे करते थे दुश्मनों को ढेर

Arrow

फोटो: यूपी तक

झांसी शहर पहुंज और बेतवा नदी के बीच स्थित वीरता, साहस और आत्म सम्मान का प्रतीक है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसी शहर में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने महिला वीरता की एक अमर गाथा लिखी थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

झांसी किले में चप्पे-चप्पे पर रानी लक्ष्मीबाई की छाप देखी जा सकती है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि झांसी किले में एक तोप रखी है जिसका नाम कड़क बिजली है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसा कहा जाता है कि जब यह तोप चलती थी तब कड़क सी बिजली उत्पन हुआ करती थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस तोप को वीर स्वतंत्रता सैनानी गुलाम गौस खां संचालित करते थे, जिससे शत्रु 'आतंकित' हो जाया करते थे.  

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसकी कुल माप 5.50 मीटर X 1.8 मीटर और इसका व्यास 0.6 मीटर है.

Arrow

देखिए, आगरा में बन रहा मेट्रो टनल अंदर से कैसा दिख रहा

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें