महज 6 साल की हैं फर्रुखाबाद की मिशिका मिश्रा, अब इस टीवी शो में आएंगी नजर

Arrow

फोटो: मिशिका मिश्रा/इंस्टा

फर्रुखाबाद की बेटी मिशिका मिश्रा ने अपने हुनर और काबिलियत के बदौलत जिले का नाम रौशन कर दिया है.

Arrow

फोटो: मिशिका मिश्रा/इंस्टा

महज 6 साल उम्र की मिशिका मिश्रा अब छोटे पर्दे पर दिखाई देंगी.

Arrow

फोटो: मिशिका मिश्रा/इंस्टा

बता दें कि मिशिका जल्द ही टीवी सीरियल 'एक कुड़ी पंजाब दी' में बतौर बाल कलाकार के रूप में नजर आने वाली हैं.

Arrow

फोटो: मिशिका मिश्रा/इंस्टा

इससे पहले मिशिका ने अपने पिछले शो 'बरसातें' में अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया था.

Arrow

फोटो: मिशिका मिश्रा/इंस्टा

इसके चलते 'इक कुड़ी पंजाब दी' के निर्माताओं ने अपने शो के लिए प्रतिभाशाली स्टार को लेने का फैसला किया.

Arrow

फोटो: मिशिका मिश्रा/इंस्टा

मिली जानकारी के मुताबिक, मिशिका को एक्टिंग और डांस का शौक है.

Arrow

फोटो: मिशिका मिश्रा/इंस्टा

उन्होंने अपने डांस और एक्टिंग के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे, जिसके बाद वह वायरल हो गई थीं.

Arrow

फोटो: मिशिका मिश्रा/इंस्टा

यहीं से उन्हें एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे, जिसकी बदौलत आज वह लाखों बच्चियों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं.

Arrow

गरबा खेलते समय कुछ इस तरह का पहने लहंगा, खूब होगी तारीफ

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें