अपनी पत्नी के नाम पर रखा था मोहम्मद शमी ने अपने फार्महाउस का नाम 'हसीन'

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/ इंस्टा

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया के एक अहम खिलाड़ी हैं.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/ इंस्टा

यह कहना गलत नहीं होगा कि शमी मैदान के बाहर किंग साइज जिंदगी जीते हैं.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/ इंस्टा

शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक आलीशान फार्महाउस के मालिक हैं.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/ इंस्टा

जब वह टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे होते हैं तब वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ यहां समय बिताना पसंद करते हैं.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/ इंस्टा

शमी का यह विशाल फार्महाउस लगभग 150 बीघे के क्षेत्र में फैला हुआ है.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/ इंस्टा

रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद शमी के फार्महाउस की कीमत करीब 15-20 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/ इंस्टा

आपको बता दें कि शमी ने अपने फार्महाउस का नाम अपनी पत्नी हसीन जहां के नाम पर 'हसीन' रखा था.

Arrow

फिलहाल तलाक मामले के चलते हसीन और शमी अलग-अलग रहते हैं.

Arrow

बांझपन के लिए बहू नहीं 90% मामलों में लड़के की मां जिम्मेदार, वाराणसी में एक्सपर्ट ने बताई वजह

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें