नोएडा की युवती ने Google सर्च कर निकाला IRCTC का कस्टमर केयर नंबर, खाते से निकले 5 लाख

Arrow

फोटो: यूपी तक

नोएडा में साइबर फ्रॉड का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि 10 मिनट के भीतर ही जनुकीश के खाते से 5 लाख निकाल लिया गया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके साथ ही ठगों ने पांच मिनट में 3 लाख का पर्सनल लोन भी पास करा लिया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ये घटना नोएडा की रहने वाली जनुकीश के साथ हुई है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि जनुकीश ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रही थीं , लेकिन ट्रेन लेट होने पर उन्होंने टिकट कैंसिल कर दिया.  

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके बाद उन्होंने रिफंड के लिए गूगल से नम्बर निकालकर IRCTC के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

जनुकीश ने बताया कि फोन करते ही जवाब आया कि आपका कॉल रिफंड टीम को ट्रांसफर कर रहे हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

साथ ही उन्होंने बताया कि मेरा कॉल ट्रांसफर करते ही वहां से मैसेज आता है कि आप इस लिंक पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर दीजिए.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वहीं लिंक पर क्लिक करते ही जनुकीश का फोन हैक हो जाता है, जिसके बाद उनके एकाउंट से लाखों की ठगी हो जाती है.

Arrow

नोएडा: IRCTC का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर किया सर्च, कॉल करते ही खाते से उड़ गए पांच लाख

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें