छोटी ड्रेस पहनकर पार्टी में पहुंची पलक, रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी आए नजर

Arrow

फोटो: यूपी तक

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

हाल ही में पलक तिवारी एक पार्टी में नजर आईं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस दौरान पलक ने डेनिम की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वहीं इस दौरान पलक के साथ इब्राहिम अली भी स्पॉट किए गये.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसे में दोनों के बीच अफेयर की चर्चा एक बार फिर से होने लगी है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि इब्राहिम मशहूर अभिनेता सैफ अली खान के बेटे हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वहीं पलक की मां श्वेता तिवारी यूपी के प्रतापगढ़ की रहने वाली हैं.

Arrow

रक्षा बंधन में पहने ये एथिनक आउटफिट, भाई भी उतारेगा नजर!

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें