श्वेता-पलक की मां बेटी की जोड़ी को साथ में देख लोगों ने बताया जुड़वा बहन

Arrow

फोटो: श्वेता तिवारी/इंस्टा

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 की उम्र में भी काफी यंग नजर आती हैं.

Arrow

फोटो: श्वेता तिवारी/इंस्टा

यही वजह है कि श्वेता के फैंस उनकी तस्वीरों को देख उनकी उम्र भूल जाते हैं.

Arrow

फोटो: पलक तिवारी/इंस्टा

बता दें कि श्वेता और उनकी बेटी पलक के बीच  लगभग 20 साल का फर्क है.

Arrow

फोटो: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके बावजूद भी दोनों को एक साथ देख लोग इन्हें मां-बेटी मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं.

Arrow

फोटो: श्वेता तिवारी/इंस्टा

दरअसल, श्वेता और पलक साथ में एक वेडिंग फंक्शन अटेंड करने पहुंचे थे.

Arrow

फोटो: पलक तिवारी/इंस्टा

इस दौरान श्वेता और पलक ने साड़ी कैरी किया था, जिसमें दोनों ही खूबसूरत दिखाई दे रहे थे.

Arrow

फोटो: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स मां बेटी की इस जोड़ी को देख इन्हें जुड़वा बहने बता रहे हैं.

Arrow

फोटो: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं कुछ फैंस श्वेता को उनकी बेटी पलक से ज्यादा खूबसूरत बता रहे हैं.

Arrow

गर्लफ्रेंड ने चैलेंज दिया तो IPS बन गए अफसर 12th फेल IPS मनोज कुमार

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें