शमी ने बेटी को नहीं पढ़ाया इंटरनेशनल स्कूल में? हसीन जहां का छलका दर्द

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हाल ही में हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

28 नवंबर को हसीन जहां ने कहा, ''मेरा अल्लाह गवाह है कि मैंने शमी और उसके परिवार वालों के साथ गलत नहीं किया..

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

..मगर मेरे साथ उन लोगों ने बहुत गलत किया. मुझे बहुत दर्द और तकलीफ दी है, जो आप लोग किसी हाल में नहीं समझेंगे''

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हसीन के मुताबिक, 'शमी अहमद ने कभी भी अपनी बेटी बेबो के साथ बात या मुलाकात करने की कोशिश नहीं की'.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हसीन ने शमी पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “शमी अरबपति इंसान है. क्या उसकी बेटी को एक अच्छे इंटरनेशनल स्कूल नहीं पढ़ना चाहिए?

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

उसने मना कर दिया बेटी के एडमिशन के लिए. एक पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाता है.”

Arrow

ताजमहल की इन तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे वाह ताज!

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें