जब पिता की मौत का बदला लेने के लिए बेटे ने पास की UPSC की परीक्षा

Arrow

फोटो: यूपी तक

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले बजरंग प्रसाद यादव की कहानी बेहद दिलचस्प है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बजरंग प्रसाद यादव ने UPSC की परीक्षा में 454वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

आमतौर पर UPSC क्लियर करने के पीछे लोगों का अलग-अलग मकसद होता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

हालांकि बजरंग का मकसद हैरान कर देने वाला है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

यूपी तक से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके पिता असहाय लोगों की मदद करने वालों में से थे.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसे में गांव के दबंगों को ये हजम नहीं हुआ और उन्होंने उनके पिता की हत्या कर दी थी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इस घटना के बाद बजरंग ने पिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए IAS अधिकारी बनने की ठान ली.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके बाद UPSC के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत करके इस कठिन परीक्षा को पास कर लिया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

 यूपी तक से फोन पर बातचीत में बजरंग यादव ने कहा कि गरीब और असहायों की सेवा करना है ही मेरा लक्ष्य है.

Arrow

पिता के हत्यारों को सजा दिलाने के जुनून में बेटे ने UPSC की परीक्षा की क्रैक, मिली 454वीं रैंक

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें