लंकापति रावण के गांव बिसरख की कहानी, नोएडा में ही है वो खास जगह

Arrow

फोटो: Bing.com

भगवान राम ने लंका में जाकर रावण का वध किया था. आज की वह लंका श्रीलंका के नाम से जानी जाती है.

Arrow

फोटो: Bing.com

मगर क्या आप जानते हैं कि रावण के जन्म का संबंध उत्तर प्रदेश से है.

Arrow

फोटो: अरुण त्यागी

जी हां. ग्रेटर नोएडा से करीब 15 किलोमीटर दूर बिसरख गांव है. ये गांव अपने आप में बहुत खास है.

Arrow

फोटो: अरुण त्यागी

माना जाता है कि ये गांव रावण का गांव है और इसी बिसरख गांव में रावण का जन्म हुआ था.

Arrow

फोटो: अरुण त्यागी

इसलिए ही ना तो इस गांव में दशहरा मनाया जाता है और ना ही गांव में रावण दहन किया जाता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

दरअसल रावण के साथ-साथ कुंभकरण, सूर्पणखा और विभीषण का जन्म भी इसी गांव में हुआ था.

Arrow

फोटो: Bing.com

माना जाता है कि ये गांव रावण के पिता विश्रवा ऋषि का गांव है. उन्हीं के नाम पर इसका नाम बिसरख पड़ा.

Arrow

900 साल जिंदा रहे देवरहा बाबा? आज तक बना हुआ है उम्र को लेकर रहस्य

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें