'क्रिमिनल के चक्कर में पड़कर भुगत रही', शमी पर हसीन जहां ने फिर बोला हमला

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/इंस्टा

बेशक शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन हसीन जहां उनपर तंज कसने में पीछे नहीं रहीं.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हाल ही में हसीन जहां ने परोक्ष रूप से मोहम्मद शमी को लेकर एक बार फिर से हमला बोला है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

बता दें कि हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन भी लिखा है, जिसकी खूब चर्चा की जा रही है.

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हसीन जहां ने लिखा है, 'काश अपने करियर पर ध्यान देती और किसी क्रिमिनल के चक्कर में नहीं पड़ती..

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

...शक्ल से बहरूपिया की पहचान होती तो इंसान कभी भी ठगता ही नहीं...'

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हसीन ने आरोप लगाते हुए कहा, 'ब्राइट करियर छोड़कर क्रिमिनल के झांसे में पड़ी और अब भुगत रही हूं.'

Arrow

फोटो: हसीन जहां/इंस्टा

हसीन की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Arrow

फोटो: मोहम्मद शमी/इंस्टा

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं.

Arrow

'बेस्ट मां' हैं ऐश्वर्या राय, ये बातें बनाती हैं उन्हें सबसे खास

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें