खास किस्म की लकड़ी से बनाए जा रहे राम मंदिर के दरवाजे, सैकड़ों साल तक नहीं पड़ेगा फर्क!

Arrow

फोटो: यूपी तक

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि राम मंदिर के दरवाजों को महाराष्ट्र के चंद्रपुर की सागौन (Teak Wood) की लकड़ी से बनाया जाएगा.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसके लिए लकड़ी की पहली खेप अयोध्या पहुंच चुकी है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

जानकारी के मुताबिक राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 14 दरवाजे लगेंगे. इसमें गर्भगृह का भव्य दरवाजा भी शामिल है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि राम मंदिर के दरवाजे के लिए सागौन की लकड़ी का चयन ट्रस्ट ने काफी शोध के बाद किया है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

देहरादून के Forest Research Institute ने चंद्रपुर की सागौन की लकड़ी को सबसे टिकाऊ मानते हुए ट्रस्ट को इसका सुझाव दिया था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसा कहा जा रहा है कि लकड़ी के इन दरवाजों की उम्र कई सौ साल होगी.

Arrow

कैफ के बेटे से धोनी ने कही ऐसी बात कि खुश हो गया बच्चा, जानें कहां मिले ये दोनों परिवार

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें