ये हैं यूपी के वो 5 मशहूर दुर्गा मंदिर, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए

Arrow

फोटो: यूपी तक

हिंदू धर्म में परम शक्ति माता दुर्गा की पूजा अत्यंत भक्ति भाव से की जाती है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ऐसे में हम आपको यूपी के कुछ प्रमुख दुर्गा मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

 1. मां विंध्यवासिनी मंदिर- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गंगा नदी के क‍िनारे माता विंध्यवासिनी का यह पव‍ित्र धाम है. यहां नवरात्रि के समय भारी भीड़ लगती है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

2. शक्तिपीठ शाकम्भरी मंदिर- यह सहारनपुर में स्थित एक महाशक्तिपीठ है. इस परम दुर्लभ तीर्थ क्षेत्र को पंचकोसी सिद्धपीठ कहा जाता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

3. देवी पाटन मंदिर- देवी पाटन, तुलसीपुर में स्थित एक बेहद ही प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर मां दुर्गा के प्रसिद्ध 51 शक्ति पीठों में से एक है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

4. दुर्गा कुंड मंदिर- यह मंदिर काशी के प्राचीन मंद‍िरों में से एक है. पौराण‍िक कथा के अनुसार, मां दुर्गा ने दैत्‍य का विनाश कर यहां आराम किया था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

5. विशालाक्षी मंदिर- यह मंदिर वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है. मान्यता है कि यहां माता सती के काम के मणि जड़ित कुंडल गिरे थे.

Arrow

UP के इस क्रिकेटर की वाइफ ने खुद को 'मोहब्बत के मामले में बताया बदकिस्मत'

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें